भगवान राम के स्वागत में लाखो दिए जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी PART 1

2019-03-01 0

आज छोटी दिवाली है और इस वक्त राम की अयोध्या में योगी सरकार दिवाली का महा उत्सव मना रही है । अयोध्या का माहौल बिल्कुल त्रेतायुग जैसा बनाने के लिए राम कथा पार्क से लेकर सरयू नदी के किनारे तक अयोध्या को दीपमालाओं से सजाया गया है । कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या में मौजूद हैं ।

अयोध्या में राम-सीता और लक्ष्मण की वनवास के बाद वापसी पुष्पक विमान से हुई थी । आज पुराणों वाला पुष्पक विमान तो नहीं है, लेकिन एक हेलीकॉप्टर को पुष्पक विमान की तरह ही अयोध्या में उतारा गया । राम के अयोध्या लौटने के बाद उनका राजतिलक हुआ था । आज राजा रामचंद्र का स्वागत और तिलक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया । राम की अयोध्या वापसी की इस झांकी को खास बनाने के लिए अयोध्या को एक लाख 71 हजार दीयों से सजाया गया है । इसके अलावा यूपी के अलग-अलग शहरों से लोक कलाकार भी अयोध्या में मौजूद हैं । अयोध्या में योगी सरकार का ये त्यौहार बहुत खास माना जा रहा है , क्योंकि यूपी में राम के नाम की राजनीति करती रही बीजेपी का सत्ता से वनवास भी 14 साल बाद खत्म हुआ है ।

For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at: https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at: https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our You Tube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia

Videos similaires