Suno India: प्रद्युम्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, नहीं हुआ दुष्कर्म, गला रेतकर की हत्या

2019-03-01 1

गुड़गांव के प्रद्युम्न मर्डर केस में आज इंडिया न्यूज़ आपके सामने दो ऐसे गवाह सामने रखने जा रहा है जिनका एक-एक शब्द बेहद अहम है । प्रद्युम्न का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर दीपक माथुर का कहना है कि प्रद्युम्न के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था । गला रेतकर प्रद्युम्न की हत्या की गई थी । रिपोर्ट में बताया गया है कि गले की नस कटने की वजह से प्रद्युम्न चीख-चिल्ला नहीं पाया । इस बीच जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम भी रेयान स्कूल पहुंच गई है । इंडिया न्यूज़ ने प्रद्युम्न का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर दीपक माथुर से बात की । डॉक्टर दीपक माथुर ने ये भी दावा किया कि प्रद्युम्न को अगर पहले वार के बाद छोड़ दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी । क्योंकि पहला घाव ज्यादा गहरा नहीं है । जबकि दूसरे घाव के लंबाई 18 सेंटीमीटर है । दूसरे वार के घाव की वजह से ही प्रद्युम्न की मौत हुई ।


For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at: https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at: https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our You Tube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia

Videos similaires