IAF Pilot Abhinandan Varthaman On His Way To Lahore पाकिस्तान में चल रहीं अभिनंदन की रिहाई की प्रक्रिया

2019-03-01 13

पाकिस्तान में भारतीय हाई कमिशन ने अभिनंदन वर्तमान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी कर ली है. उनके रिहाई दस्तावेज पूरे कर दिए गए हैं. कहा जा रहा है कि अटारी-वाघा बॉर्डर पर 4.15 बजे होने वाली बीटिंग रिट्रिट के दौरान उन्हें रिहा किया जाएगा. ये 45 मिनट तक चलती है. दरअसल दोपहर 4 बजे तक बॉर्डर के गेट बंद रहते हैं.

Videos similaires