उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में कपकोट के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फ से ढके गांवों को जोड़ने वाली सड़कें शुक्रवार को तीसरे दिन भी पूरी तरह नहीं खुल सकी. बता दें कि इन क्षेत्रों की बिजली की आपूर्ति भी सुचारू नहीं हो सकी है. सड़कों मे जगह-जगह छोटे-बड़े वाहन फंसे हुए हैं. सड़कों के नहीं खुलने से ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने घरों से बर्फ को लगातार हटा रहे हैं. वहीं बच्चे बर्फबारी के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. इधर, आपदा अधिकारी ने बताया कि लोनिवि व पीएमजेएसवाई की और से सड़कों को खोलने का काम तेजी से चल रहा है. सड़कों को जल्द से जल्द खोलने का काम किया जा रहा है. (बागेश्वर से जगदीश चंद्र की रिपोर्ट)