आपस में भिड़े तेजप्रताप और RJD विधायक के समर्थक, बारात में जमकर हुई मारपीट

2019-03-01 1,612

मौके पर पंहुचे सचिवालय डीएसपी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. सचिवालय डीएसपी केवल इतना बोल पाए की बारात में आए लोगों की बगल के आवास में रहने वाले लोगों के साथ मारपीट हो गई. हालांकि, बगल में कोन रहता है डीएसपी साहब यह बता पाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. घटना के बाद भी इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

Videos similaires