उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला कर्मचारी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का है जहां एक महिला पुलिस कॉंस्टेबल ड्यूटी के साथ साथ अपने 2 साल के बच्चे की देख-रेख करते हुए दिखी. महिला कांस्टेबल का नाम रीता तोमर है जो हरदोई के मल्लावां कोतवाली में तैनात है. पहले तत्कालीन आईजी लखनऊ सुजीत पांडेय ने न सिर्फ इस पुलिस कर्मी को सम्मानित किया था बल्कि इसके नवजात शिशु को एक वॉकर बतौर तोहफे के रूप में दिया था.