India vs Australia 2nd T20I: Bangalore T20I was MS Dhoni’s last T20I Match ? | वनइंडिया हिंदी

2019-02-28 66

Was this MS Dhoni’s career’s final T20 international?, The former skipper has on many occasions said he would take a final call on his career after the 2019 World Cup this summer in England. Dhoni’s already retired from Test cricket a few years back and even handed his captaincy to Virat Kohli. Slated to turn 38 this July, many do believe he will call time on his career after cricket’s showpiece event that ends in July.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मैच बुधवार को खेला जा चुका है। ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में तूफानी शतक लगाकर भारत को 7 विकेट से हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इससे पहले मैच में भी भारत को कंगारूओं ने तीन विकेट से मात दी थी। इस मैच में मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया था। एक तरफ जहां यह सीरीज पूरी तरह से ग्लेन मैक्सवेल के पुराने तूफानी अंदाज के नाम रही तो वहीं भारत के धुरंधर महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह अंतिम टी-20 सीरीज भी साबित हो सकती है।

#IndiavsAustralia #2ndT20I #MSDhoni #LastT20IMatch