MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश में मथुरा का लाल पंकज हुआ शहीद, परिजन बोले अब आर या पार

2019-02-28 1

Pankaj martyr in MI-17 helicopter crash

मथुरा। जम्मू-कश्मीर के बडगांम जिले में बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में मथुरा जिले के पंकज कुमार शहीद हो गए। पंकज एयरमैन पद पर तैनात थे। पंकज के शहीद होने की खबर लगते ही पूरा मथुरा शोकमग्न हो गया। बालाजीपुरम स्थित उनके आवास पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बता दें कि वह 3 फरवरी को छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर गए थे।

Videos similaires