Lord Shiva has many symbols and one of them is the half moon on his head. There is an interesting story from our mythology that illustrates why Lord Shiva has a crescent moon on his head. Watch here Jyotishachrya Ajay Dwivedi Ji narrating the interesting Story. Watch the video to know more.
भगवान शिव अपने मस्तक पर चंद्रमा धारण करते हैं इसलिए उन्हें शशिधर भी कहा जाता है. लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि देवों के देव महादेव भोले बाबा की जटा पर चंद्रमा क्यों विराजता है। आखिर इसके पीछे क्या कारण है कि हर तस्वीर में, हर मूर्ति में शंकर जी के सिर पर चंद्र जरूर दिखाई देता है। ऐसे में आइए आज आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानें शिव जी और उनके माथे पर विराजे इस चंद्रमा के बारे में....
#Mahashivratri #LordShiva