बुलंदशहर में भाजपा के शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने हजारों समर्थकों के साथ पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को हवन कराकर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर जमकर लगे हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे. साथ ही हवन की अग्नि में पाकिस्तान का झंडा जलाया गया. मामला बुलन्दशहर के शिकापुर का है. बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद दोनों पड़ोसी मुल्कों में तनाव चरम पर है. इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि आज भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान F-16 को भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है.