सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 पर मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने इसके लिए भारतीय सेना को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जब जब देश को किसी ने हल्के में लिया है, देश और सेना ने उसे अपनी ताकत दिखाई है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इजराइल और अमेरिका की तरह आतंकियों को उसके घर में घुस कर मारने की जरूरत है.बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद दोनों पड़ोसी मुल्कों में तनाव चरम पर है. इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि आज भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान F-16 को भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है.