छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में कमल ज्योति संकल्प अभियान और आंतकियों पर सैन्य हमले की खुशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमल रंगोली बनाई. साथ ही रंगोली के चारों तरफ दीप जलाकर पाकिस्तान से बदला लिए जाने का जश्न मनाया. मुंगेली लोरमी बोडतरा समेत बीजेपी के सभी मंडलों में कमल रंगोली बनाकर उसपर दीप प्रज्वलित किया गया और भारत माता के जयकारे लगाए गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान में बड़ी कार्रवाई के लिए भारतीय वायु सेना और प्रधानमंत्री का आभार जताया. गौरतलब है कि पुलवामा हमले में जवानों के शहीद होने से पूरे देश में गुस्सा था, जो वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. सभी देश वासी ये चाहते हैं कि आतंकवाद जड़ से खत्म हो जाए.