लगातार हो रही बर्फबारी में नीचे दबे मकान, लोगों का चलना हुआ मुश्किल-Continued snowfall in keylong let people walking difficult

2019-02-27 82

हिमाचल प्रदेश में केलांग जिले के लाहौल घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. घाटी के दूरदराज वाले इलाकों में 6-10 फीट तक बर्फबारी हो चुकी है. बर्फ गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है. तोद घाटी, चन्द्रा घाटी और पट्टन घाटी के मुख्यालय केलांग से सड़क संपर्क कट चुका है. केलांग की गलियां, मकान और सड़के बर्फ के नीचे दब गईं हैं. बर्फ का ढेर मकानों से ऊंचा हो चुका है. वहीं सड़क मार्ग फिसलन भरा होने के कारण लोगों को चोटें भी आ चुकी हैं. फिलहाल प्रशासन द्वारा रास्ते से बर्फ हटाने का कार्य जारी है. (केलांग से प्रेम लाल की रिपोर्ट)

Videos similaires