VIDEO: बगहा में बीमारी के हालात में नहीं मिली छुट्टी, ड्युटी पर हुई सिपाही की मौत

2019-02-26 596

बगहा के जेल में ड्युटी पर तैनात सिपाही की मौत की खबर आ रही है. मृतक की परिजनों ने जवान की मौत के लिए सीधे तौर पर जेल प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है. बताया जा रहा है कि मृत जवान गुलशन से बीमारी के हालात में भी ड्युटी ली गई और उसे रेफर करने के बाद भी बड़े अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया. जब उसकी हालत ज्यादा खराब हुई तब उसकी इलाज शुरु हुई. (मुन्ना की रिपोर्ट)

Videos similaires