पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बयान हम भारत से माफ़ी मांगते हे ! india vs pakistan ! prime miniter

2019-02-26 5

भारत के हवाई हमले के बाद अब पड़ोसी देश ने जवाब दिया है. पाकिस्तान के सशस्त्र सेना बल के प्रवक्ता मेजर जनरल आशिफ गफ़ूर ने कहा कि भारत झूठ का सहारा लेकर हवाई हमले का दावा कर रहा है, जबकि हकीकत कुछ और है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ख़ामोश नहीं है, वो समय आने पर अपने तरह से जवाब देगा और भारत को इसके लिए तैयार रहना चाहिए.