युवक ने पीठ पर गुदवाए पुलमावा, उरी और कारगिल हमले में शहीद जवानों के नाम
2019-02-26 1,117
वायु सेना के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है. इसी खुशी में उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक युवक ने अपनी पीठ पर उरी, पुलमावा और कारगिल हमले में शहीद हुए 82 शहीदों के नाम अपने शरीर पर गुदवाए हैं.