हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बीते दिनों हुई बर्फबारी और बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. ऊपरी क्षेत्रों में करीब 7-7 फीट बर्फ दर्ज की गई है, जिसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. इलाके में बिजली सेवाएं पूरी तरह से ठप है. जगह-जगह हिमस्खलन की वजह से पानी का पाइप टूट चुका है. इससे लोगों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कत हो रही है. वहीं तापमान में ज्यादा गिरावट होने की वजह से पानी बर्फ में तब्दील हो चुका है. तलाई गांव की बात करें तो वहां पर पिछले कई दिनों से पेयजल नहीं होने से लोग को बर्फ को पिघलाकर इस्तेमाल कर रहे हैं.