तंत्र-मंत्र बना जी का काल, भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

2019-02-26 8

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कोठी थाना के सोभाड़ी गांव का है. मृत चाचा 10 साल पहले गांव में ही ओझा-गुनी का काम करता था. लेकिन पिछले कई सालों से वह ओझा-गुनी का काम छोड़कर जहानाबाद में एक फैक्टरी में काम कर रहा था. कुछ दिन पहले वह किसी काम से अपने गांव में आया हुआ था. मृतक के भाई अर्जुन भारती ने बताया कि बीती रात जनार्दन भारती और उनकी पत्नी घर पर अकेले थी. तभी भतीजा पिंटू घर में आकर बोलने लगा कि तुम मेरे परिवार के लोगों को भूत लगाकर मारते चले जा रहे हो.

Videos similaires