bjp mla rk sharma controversial statement
ब्राह्णण समाज की सभा में भाजपा विधायक ने की जाति देखकर वोट करने की अपील, मंच पर मेनका मौजूदबरेली। यूपी के बरेली में ब्राहम्ण सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान बीजेपी विधायक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर ब्राहम्ण समाज का प्रत्याशी किसी दूसरे दल से भी लड़े चुनाव तो ब्राहम्ण को ही जिताएं। विधायक ने कहा पहले देश, फिर ब्राहम्ण समाज और फिर पार्टी। बता दें कि इस आयोजन केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सहित कई विधायक शामिल हुए थे।