गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा शादी समारोह, गोली लगने से पांच घायल

2019-02-25 1,475

बिहार के वैशाली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गोली लगने से पांच लोग घायल हो गए हैं. घटना महुआ थाना क्षेत्र का है. कहा जा रहा है कि बरात समारोह के दौरान हुई फायरिंग में 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं, जिन्हें घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, 3 को गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि द्वार पूजा के दौरान फायरिंग की जा रही थी. इसी दौरान गोली लगने से लोग घायल हो गए. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Videos similaires