यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, ढ़ाई दर्जन लोग हुए घायल

2019-02-25 1

सहरसा से खौखसी जाने के क्रम में दुतारा गांव के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई जिसमें ढ़ाई दर्जन यात्री जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से 15 यात्रियों को इलाज के लिए सोनवर्षाराज पीएच्सी में भर्ती कराया गया. बसनहीं थाना क्षेत्र के दुतारा गांव के पास की घटना है. मिली जानकारी के अनुसार, नीरज- धीरज नाम की बस जो सहरसा से होते हुए महुआ बाजार के रास्ते खोखसी जा रही थी वह बसनही थाना क्षेत्र के दुतारा गांव के पास अनियंत्री होकर पलट गई. इस बस में तकरीबन सत्तर से पचत्तर यात्री सवार थे, जिनमें से लगभग ढ़ाई दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं, डाक्टर की माने तो केवल पंद्रह यात्री घायल हुए हैं.

रिपोर्ट- कुमार अनुभव

Videos similaires