उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पाकिस्तान और चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने उन्नाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मार्केटिंग और ब्रांडिंग से काम नहीं चलेगा. कुछ ठोस काम और कुछ ठोस फैसले लेने पड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात करने वाली केंद्र सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके साथ चीन भी है. ऐसे में आसपास के देशों की भूमिका क्या होगी ये भी केंद्र को देखना होगा.