गोरखपुर में बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में आज प्रधानमंत्री मोदी की रैली में देश भर के किसान नेताओं के साथ भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे. इस रैली में लोगों को भाजपा के एक समर्थक का अंदाज काफी लुभा रहा था. गेरूआ वेशभूषा में रैली में भाजपा का झंडा लेकर पहुंचे भाजपा समर्थक बाबा गिरधारी लाल का दावा है कि पिछले पचास सालों से वह भाजपा का झंडा बुलंद कर रहे हैं. गिरधारी लाल का कहना है कि वे पेशे से व्यवसायी हैं. लेकिन वह भाजपा की हर रैली में अनोखे अंदाज में जाकर पार्टी का प्रचार-प्रसार करते हैं. इसके साथ ही समर्थक का दावा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा पीएम मोदी की अगुवाई में दोबारा केन्द्र में सरकार बनाएगी.(अनिल सिंह की रिपोर्ट)