मुंबई एयरपोर्ट में धमकी भरे फोन आने के बाद देश भर के एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी शनिवार शाम से ही हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भड़के आक्रोश के बीच शनिवार को देश के सभी एयरपोर्टों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. दरअसल, शनिवार को मुंबई में एक एयरलाइन के ऑपरेशन सेंटर को फोन कर धमकी दी गई है कि भारतीय कैरियर की एक फ्लाइट को हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाया जाएगा.