VIDEO: विधायक पुत्र ने साथियों के साथ टोल बूथ पर की ताबड़तोड़ फायरिंग - MLA andal singh son Rahul kansana firing on toll booth with his friends in morena hydrs

2019-02-24 31

मध्यप्रदेश के मुरैना में सुमावली से कांग्रेस विधायक एंदल सिंह कंसाना के बेटे राहुल कंसाना की दबंगई देखने को मिली. दरअसल, छोन्दा टोल प्लाजा पर फ्री में वाहन निकालने को लेकर राहुल कंसाना ने अपने साथियों के साथ टोल पर जमकर तोड़फोड़ और फायरिंग की. विधायक पुत्र की यह करतूत टोल प्लाजा के सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने विधायक पुत्र राहुल और अन्य साथियों पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया है. टोल मैनेजन एसएस सिकरवार ने बताया कि विधायक पुत्र राहुल ने पहले फोन कर उनके वाहनों को फ्री में जाने देने की धमकी दी थी, इसके कुछ देर बाद वह आया और अपने साथियों के साथ फायरिंग की. मामले में एसपी रियाज इकबाल का कहना है कि पुलिस ने शिकायत और सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं.