रायपुर में आयोजित हाफ मैराथन में 31 हजार लोगों ने लिया हिस्सा-thirty one thousand people took part in the half marathon held in Raipur

2019-02-24 38

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. इस हाफ मैराथन में 31 हजार से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें खास बात यह रही कि 13 अलग-अलग वर्गों में आयोजित इस मैराथन में छोटे बच्चों से लेकर दिव्यांग, दृष्टिबाधित, बुजुर्ग आदि भी शामिल हुए. इतना ही नहीं देश भर के लोगों के साथ साथ विदेशों से भी आए लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. नया रायपुर में आयोजित इस हाफ मैराथन को लेकर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने खुशी जाहिर की. वहीं आयोजन में शामिल होने पहुंचे खिलाड़ियों में अव्यवस्था को लेकर थोड़ी नाराजगी दिखी. खिलाड़ियों का कहना था मेडिकल फैसिलिटी के साथ ही ठहरने और खाने की व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी, जिस कारण उन लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

Videos similaires