चंबा जिले में भूस्खलन से सड़कों और खेतों को हो रहा नुकसान-Lack of roads and fields due to landslides in Chamba district

2019-02-24 117

चंबा जिले में भूस्खलन और हिमस्खलन से लोगों को काफी दिक्कतें महसूस हो रही है. लोगों के घरों, खेतों और सड़कों में मलवा भर गया है. जनजातीय क्षेत्र पांगी व भरमौर की पहाड़ियों में करीब 8-8 फीट बर्फ पड़ने से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बीते दो दिनों से मौसम साफ रहने से लोगों को राहत महसूस होने लगी थी, लेकिन भूस्खलन और हिमस्खलन के चलते नई परेशानी खड़ी हो गई है. जिले में कई जगहें सड़कें बंद हो गई हैं. कई लोगों के मकानों में दरारें पड़ गई हैं.

Videos similaires