अगवा जुड़वा भाईयों का शव मिलने के बाद चित्रकूट में बवाल

2019-02-24 9

13 दिन पहले स्कूल बस से अगवा जुडवां भाइयों के शव बरामद होने के बाद धर्मनगरी चित्रकूट में लोगों में उबाल आ गया। आक्रोशित लोगों ने लामबंद होकर जानकीकुंड परिसर में धावा बोल दिया। उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव कर दिया पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-twin-brothers-kidnapped-from-chitrakoot-killed-dead-bodies-found-in-yamuna-river-2420302.html