राम जानकी मंदिर की स्थापना को भूमि पूजन व कलश यात्रा में शामिल हुए जयंत सिन्हा / Jayant Sinha joins the Bhumi Poojan and Kalash Yatra to establish Ram Janaki Temple

2019-02-23 347

जयंत सिन्हा ने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से यह मंदिर आने वाला समय में काफी कारगर साबित होगा. यहां के ग्रामीणों की भी राम मंदिर बनाने का पुरानी मांग रही है. सरकार को भी इस बाबत पत्र लिखा गया है कि पर्यटन विभाग इस जमीन को ले ले और यहां पर भव्य मंदिर बनाए.

Videos similaires