when-rahul-gandhi-becomes-pm-then-nagpur-younga-man-will-marry
राजनेताओं के प्रति दीवानगी में लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। इन दिनों मध्यप्रदेश में भी एक ऐसा ही शख्स नजर आ रहा है, जो खुद को राहुल गांधी का सबसे बड़ा प्रशंसक बताता है। नाम है संजय रोशन बागड़े।
संजय ने 3 जनवरी 2019 को अपने गांव से दिल्ली के लिए पैदल यात्रा शुरू की थी। फिलहाल मध्यप्रदेश के ग्वालियर तक पहुंच गया है। मतलब आधी से थोड़ी ज्यादा यात्रा तय कर ली है। संजय ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 से उसने मुराद मांगी थी कि अगर तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वह पैदल यात्रा करके राहुल गांधी को शुभकामना देगा।