कुल्लू में भारी बारिश से 70 से ज्यादा सड़कों पर यातायात बंद-heavy rains and snowfall in Kullu led the traffic closed on more than 70 roads

2019-02-23 242

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण सरकारी संपत्ति को करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. लोगों के घरों और जमीनों को भी भारी नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन के लोक निर्माण विभाग, बिजली, आईपीएच विभाग को एक दिन में 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. बीते कुछ माह में प्रशासन को 30 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने 26 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है. जिला प्रशासन ने पूरे शहर में 26 फरवरी तक अलर्ट जारी किया है. ऊंचे क्षेत्रों में हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए लोगों को देर शाम घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. उपायुक्त यूनुस ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 70 से ज्यादा सड़कें बंद हैं, जिनकों को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश से 300 ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे, जिसे शुरू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Videos similaires