हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. फिर चाहे वह मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे हो या मनाली का ऊपरी क्षेत्र. हर जगह मौसम ने अपना कहर बरपाया है. मनाली में फरवरी के अंतिम सप्ताह में हुई इस भारी बारिश ने एक बार फिर 23 सितंबर की उस घटना की याद ताजा करा दी है, जब कुदरत ने मनाली में अपना कहर बरपाया था. मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर भूस्खलन का दौर जारी है. वहीं कई स्थानों पर सड़क तालाब बन गई है. मनाली एसडीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में कई स्थानों पर हिमस्खलन हुआ है, लेकिन किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.