चकल्लस चौबे: सबसे ज्यादा जरूरी है, सरहद और उसकी निगरानी में लगे जवानों की हिफाजत

2019-02-22 20,232

माध्यम बढ़ने के साथ, खबरें ही किसी भूलभुलैया जैसी हो गई है. जिस तरह खबरों की बमबारी हो रही है, बहुत से लोग, उससे कुछ अलग देखना-सुनना चाहते हैं. लंबी-चौड़ी बहस की जगह वे लब्बो-लुआब समझना पसंद करते हैं. उस पर समझाने और बताने वाला अंग्रेजी समाचार जगत का कोई जाना पहचाना चेहरा हो तो फिर कहना ही क्या. तो आपके लिए खबरों को अपने तरीके से पेश कर रहे हैं सीएनएन न्यूज-18 के जाने पहचाने संपादक भूपेंद्र चौबे. चौबे जी आपकी अपनी भोजपुरी भाषा में पूरे चकल्लस के साथ सबकी खबर लें रहे हैं. पुलवामा में जवानों की शहादत के बाद चल रही बयानबाजी और सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं को भूपेंद्र चौबे ने गंभीरता से लिया है. उनकी राय है कि सारे उठा-पटक से ज्यादा अहम है सरहद और जवानों की हिफाजत. तो देखिए अंग्रेजी के एंकर की भोजपुरी तेवर में चकल्लस चौबे.

Videos similaires