एनेस्थिसिया विशेषज्ञ न होने से घंटों तड़पती रही गर्भवती महिलाएं, भोपाल रेफर कर डॉक्टर ने झाड़ा पल्ला-Anesthesia specialists were not present in sehore hospital, Pregnant woman suffers form labour pain-hydacs

2019-02-22 183

जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में दो गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए भर्ती हुईं. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ऑपरेशन की जरुरत पड़ सकती है. लेकिन ऑपरेशन करने के लिए एनेस्थिसिया विशेषज्ञ की मौजूदगी जरूरी थी और अस्पताल में विशेषज्ञ न होने की वजह से ऑपरेशन किया जाना मुमकिन नहीं हो सका. नतीजतन दोनों महिलाएं घंटों दर्द से कराहती रहीं.

Videos similaires