अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आगरा के ताज महोत्सव में जरूर आइये. ताज महल के साए में लगने वाले ताज महोत्सव में पान की एक स्टॉल जबरदस्त आकर्षण का केंद्र बन गयी है. लोग भले ही पान खाने न आ रहे हों लेकिन देखने जरूर आ रहे हैं. दरअसल पान में आग लगा कर ग्राहक के मुंह में सीधे रख दिया जाता है. इसको फायर पान या आग वाला पान बोला जाता है आखिर क्या है आग वाला पान? जायजा लिया हमारे संवाददाता आरिफ खान ने.