अंतरराज्यीय भैंस चोर गिरोह के 5 सदस्य 9 भैंसों के साथ गिरफ्तार-five members of Interstate buffalo thief gang arrested with 9 buffaloes

2019-02-22 287

उत्तराखंड में काशीपुर कोतवाली पुलिस ने बीते गुरुवार को अंतरराज्यीय भैंस चोर गिरोह के 5 सदस्यों को चोरी के 9 भैंसों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ये शातिर भैंस चोर काशीपुर, जसपुर और कुंडा क्षेत्र से भैंसों की चोरी करने के बाद उन्हें यूपी के बुलंदशहर जिले में भैंसों के लगने वाले बाजार में ले जाकर बेच दिया करते थे. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन शातिर भैंस चोरों के खिलाफ ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, मुरादाबाद और बिजनौर जनपद के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस ने इन सभी शातिर चोरों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. मामले की जानकारी काशीपुर एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने दी है.