लोकसभा चुनाव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि अपना दल की नेता और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बग़ावती तेवर अख्तियार कर लिया है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए भाजपा को 20 फ़रवरी तक का समय दिया था, लेकिन ऐसा लगता है कि उसे अपने सहयोगियों से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में अपना दल स्वतंत्र है और अब हम कुछ भी फैसले ले सकते हैं.