पाकिस्तान का पानी रोकने का निर्णय केवल मेरे विभाग का नहीं है।

2019-02-22 14,559

पुलवामा के आतंकी हमले के बाद से भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान को अलग-थलग करने में जुट गया है। पहले आतंकवाद को लेकर दुनियाभर के देशों को पाक के खिलाफ खड़ा किया। अब उसे आंतरिक तौर पर कमजोर करने की मुहिम में जुट गया है। इसी के तहत भारत पाक की ओर जाने वाली रावी, व्यास और सतलुज नदी की धारा मोड़ने की कवायद में जुटा है। इस पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पाकिस्तान का पानी रोकने का निर्णय केवल मेरे विभाग का नहीं है।
https://www.livehindustan.com/national/story-union-minister-nitin-gadkari-on-stop-pakistan-water-2417702.html

Videos similaires