बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ( हम पार्टी) के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक रणनीति के तहत पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है. मांझी की माने तो अमेरिकी और भारतीय इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बारे में सरकार को आगाह किया था, लेकिन केंद्र ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इस दौरान मांझी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी चूक से 44 से अधिक जवान शहीद हो गए. अब बदले में दो आतंकी को मारकर प्रचार प्रसार कर रहे है.