'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाओ, चिकन लेग पीस पर 10 रुपये की छूट पाओ,Rs 10 Off on Chicken Leg Piece For Chanting Pakistan Murdabad

2019-02-21 1

पुलवामा आतंकी हमले में 40 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद देशवासियों का जबरदस्त आक्रोश है। लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। जहां भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब करने में जुटा हुआ है वहीं देश के लोग भी पाकिस्तान को जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के एक फूड स्टॉल वाले ने ऐसा ऑफर रखा है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। फूड स्टॉल लगाने वाले अंजल सिंह ने ऑफर रखा है कि जो ग्राहक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएगा, वह
उसे हर चिकन लेग पीस पर 10 रुपये की छूट देंगे।

https://www.livehindustan.com/national/story-pulwama-attack-chhattisgarh-man-offers-rs-10-off-on-chicken-leg-piece-for-chanting-pakistan-murdabad-2416413.html

Videos similaires