ऊपर से गुज़र गई पूरी ट्रेन, फिर भी सलामत बची महिला

2019-02-21 1

महाराष्ट्र के ठाकुर्ली रेलवे स्टेशन पर एक 60 वर्षीय महिला के ऊपर से ट्रेन के दो डब्बे गुजर जाने के बाद भी महिला सही सलामत बच गई. यह पूरी वारदात रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद गई है. कल्याण के खबाल पाड़ा में रहने वाली 60 वर्षीय कमल मोहन शिंदे नामक बुजुर्ग महिला अपने घर जाने के लिए ठाकुर्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी और अचानक ही बुजुर्ग महिला सामने से आती ट्रेन को देख रेलवे की पटरी पर कूद गई. उस दौरान इस महिला के ऊपर से लोकल के 2 डिब्बे गुजरे और फिर किसी तरह ब्रेक मारकर ट्रेन रूक गई. इस दौरान यात्रियों ने बड़ी मशक्कत के बाद महिला को गाड़ी के नीचे से सही सलामत बाहर निकाला.

Videos similaires