युवकी को फोन कर करता रहता था परेशान, हत्थे चढ़ा तो गांव वालों ने मुंडवाया सर, वीडियो हुआ वायरल

2019-02-21 1

Young man beaten up due to harassing a girl, video viral

राजकोट। युवती को फोन कर बार-बार परेशान करने वाले शख्स को अपनी हरकतों के चलते भारी कीमत चुकानी पड़ी। गांववालों ने उस शख्स को पकड़कर बुरी तरह पीटा। इसके बाद सबके सामने उसका सिर के बाल काटकर चौराहा बना दिया गया। तीन-चार चोटियां बना दी गईं। वह बहुत ही बदसूरत नजर आने लगा। ​उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया गया, जोकि वायरल हो रहा है।

मामला गोंडल के मेता खंभालिया गांव का है। एक युवक बीते कुछ समय से गांव की एक युवती के ​पीछे पड़ गया था।

Videos similaires