चम्पावत में 103 साल के मरीज को 14 किमी डोली से सड़क तक लाये लोग

2019-02-20 1,336

उत्तराखण्ड के चम्पावत में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। दूरस्थ गांवों के मरीजों की सेहत भगवान के जिम्मे छोड़ दी गई है। अब रही सही कसर आपातकालीन 108 सेवा पूरी कर रही है।  सड़क के अभाव में सीमांत गांवों के बीमार लोगों को 14 किमी खड़ी चढ़ाई डोली से पार कराकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ रहा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires