बेटियों के साथ धरने पर बैठी बहू; ससुरालवालों पर घर से निकालने का आरोप

2019-02-20 3

मुंबई से सटे कल्याण में करोड़पति घराने की एक महिला अपनी बेटियों के साथ पिछले दो दिनों से सड़क पर धरने पर बैठी है. महिला का आरोप है कि पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. दरअसल महिला ने 2010 में कल्याण के रहने वाले अनिल पांडे से प्रेम विवाह किया था. लेकिन इस विवाह को लेकर ना तो ससुराल वाले और ना ही लड़की के घरवाले तैयार थे. रंजिश में कुछ दिन बाद पति की हत्या हो गई और अब जब महिला ने ससुराल वालों से बच्चियों की पढ़ाई के लिए खर्चा मांगा तो ससुराल वालों ने उसे और उसकी बच्चियों को पहचानने से इनकार कर दिया.

Videos similaires