Rajasthan Beggar woman's RS 6.61 lakh give For pulwama Martyrs family
अजमेर। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों की आर्थिक मदद करने में देशभर के लोग आगे आ रहे हैं। ऑनलाइन रुपए भेजने के साथ—साथ चेक भी सौंप रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान की एक महिला भिखारी का नाम भी शामिल हो गया है। मंदिर के सामने भीख मांगकर पेट भरने वाली इस महिला भिखारी का यह योगदान खासे मायने रखता है।
जानकारी के अनुसार अजमेर के जय अम्बे माता मंदिर बजरंगगढ़ चौराहे पर देवकी शर्मा नाम की एक महिला लम्बे समय से भीख मांगा करती थी। वह अपने रुपए संदीप गौड़ और अंकुर अग्रवाल के नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जमा करवाती थी। देवकी की इच्छा थी कि उसके मरने के बाद यह राशि किसी अच्छे कार्य के लिए इस्तेमाल की जाए।