हमें 700 बागियों के साथ बॉर्डर पर भेज दो, आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारेंगे'

2019-02-20 1

former chambal dacoit malkhan singh statement on pulwama terror attack

कानपुर। बीहड़ में आतंक का पर्याय बन चुके मलखान सिंह भले ही अपनी बंदूक छोड़ चुके हों, लेकिन पुलवामा घटना को लेकर उनका खून खौल रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 700 बागी बचे हैं, अगर शासन चाहे तो बिना किसी शर्त, बिना वेतन के बॉर्डर पर अपने देश के लिए मरने को तैयार हैं हम, पीछे नहीं हटेंगे और आतंकवादियों को चुन चुनकर मारेंगे।


Videos similaires