पुलवामा आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है. आतंकी अटैक को लेकर थोड़ी में गृहमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक जारी है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एनआईए और एनएसजी ने हमले की जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. रिपोर्ट में आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल की बात कही गई है. पुलवामा हमले में को लेकर भारत को दुनियाभर का साथ मिल रहा है. अमेरिका से लेकर यूएई तक ने हमले की निंदा की है. विपक्ष ने भी दुख की इस घड़ी में सरकार को पूरा साथ देने का वादा किया है.