Akhilesh visits Shahid Pradeep's house, speaks on BJP attack
कन्नौज। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Blast) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर गुरुवार को हुए फिदायीन आतंकी हमला में शहीद हुए कन्नौज जिले के प्रदीप सिंह के घर पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे। उन्होंने शहीदों के परिजनों को ढांढस बंधा। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलवामा की घटना बड़ी चूक का नतीजा है। सवाल दागा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर जश्न मनाने वाले बताएं, इतने सैनिकों की जान कैसे चली गई।