Pulwama Attack: 9 फरवरी को ड्यूटी पर लौटे थे विजय, शहादत की खबर पहुंची गांव

2019-02-15 36

Vijay Kumar Maurya of Deoria martyr in Pulwama terror attack


देवरिया। जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Blast) के अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में गुरुवार को हमले में शहीद होने वालों में जिले के भाटनी क्षेत्र के छपिया जगदीश के रहने वाले विजय कुमार मौर्य भी हैं। उनके शहादत की खबर मिलने के बाद से ही गांव और घर में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि सेना के उसी वाहन में दोनों सवार रहे हैं, जिसे आतंकियों ने निशाना बनाया है। देवरिया जिले के भटनी कस्‍बे के छपिया जगदीश गांव के रहने वाले विजय मौर्य (30) पुत्र रामायन मौर्य दस दिन की छुट्टी के बाद 9 फरवरी को ही वापस ड्यूटी पर लौटे थे।

Videos similaires