*** सीखना सबसे ज़रूरी है ll Learning is so important

2019-02-15 5

कई बार हम सब ये देखते हैं कि अगर हम अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते तो उसकी शार्पनेस घटती जाती है,अगर हम अपनी मांसपेशियों का इस्तेमाल नही करते तो उनकी ताकत घट जाती है.इसी तरह अगर हम अपने हुनर को तारास्ते नहीं तो हमारी काम करने की
छमता कम होती जाती है.बहुत बार हम अपनी मौजूद नौकरी या बिज़नेस में इतने आरामदेह हो जाते हैं कि बदलाव के बारे में सोचते ही नहीं और अपने अन्दर किसी नए हुनर को नहीं जोड़ना चाहते.अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए कोई किताब नहीं पढ़ते,किसी ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग नहीं लेते.यहाँ तक की हम उन चीजों में भी कमजोर हो जाते हैं जिनकी वजह से कभी हमे जाना जाता था और फिर जब मार्केट कंडीशन्स बदलती हैं और हमारी नौकरी या बिज़नेस पे आंच आती है तो हम हालात को दोष देने लगते हैं.ऐसा मत करिए,अपनी काबिलियत,अपनी ताकत को जिंदा रखिये.अपने कौशल,अपने हुनर को और तराशिये उसपे धूल मत जमने दीजिये.और जब आप ऐसा करेंगे तो बड़ी से बड़ी मुसीबत आने पर भी आप ऊँची उड़ान भर पायेंगे.इसे हम एक बड़े से उदाहरण से समझते हैं,
गिद्धों का एक झुण्ड खाने की तलाश में भटक रहा था उड़ते – उड़ते वे एक टापू पे पहुँच गए।
वो जगह उनके लिए स्वर्ग के समान थी।

Videos similaires